PIB ने बताया क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई
PIB ने वायरल हो रहे का फैक्ट चेक किया, जिसके बाद बताया कि संचार के नए नियम को लेकर दावा किया जा रहा मैसेज गलत है। PIB ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी। PIB ने बताया कि यह दावा फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही इसे कही भी शेयर न करने की सलाह दी है।
एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 29, 2022
▶️ यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️ भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं।
▶️ ऐसी किसी भी फ़र्ज़ी/अस्पष्ट सूचना को शेयर ना करें। pic.twitter.com/AgzWvDAqGa
पीआईबी फैक्ट चेक
PIB के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों का फैक्ट चेक किया जाता है। इसके बाद PIB सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने पेज या अकाउंट के माध्यम से इन दावों की सच्चाई बताता है। ट्वीटर पर आप पीआईबी फैक्ट चेक नाम के वेरिफाइड अकाउंट में जाकर सोशल मीडिया में किए जा रहे दावों की सच्चाई जान सकते हैं।