scriptIndian Navy और NCB का समंदर में बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी नाव से जब्त की 200 किलो हेरोइन | Indian Navy And NCB Big Operation In Sea 200 KG Heroin Seized From Pakistani Boat | Patrika News

Indian Navy और NCB का समंदर में बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी नाव से जब्त की 200 किलो हेरोइन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 07, 2022 11:57:00 am

ड्रग्स के खिलाफ इंडियन नेवी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई की खबर सामने आई है। मामला देश के दक्षिण राज्य का है। यहां नेवी ने पाकिस्तान की एक बोट को भी सीज किया है।

Indian Navy And NCB Big Operation In Sea 200 KG Heroin Seized From Pakistani Boat

Indian Navy And NCB Big Operation In Sea 200 KG Heroin Seized From Pakistani Boat

शुक्रवार का दिन इंडियन नेवी और एनसीबी के लिए अच्छा रहा। नेवी और एनसीबी को कोच्चि में समंदर में संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है, वहीं दूसरी ओर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई और गुजरात के जाम नगर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। कोच्चि के तट के पास समंदर में एक पाकिस्तानी नाव से 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है। इतना ही नहीं, एजेंसी ने 6 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तानी बोट में था मौत का सामान
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से पाकिस्तान की जिस बोट को पकड़ा गया है, उसमें बड़ी मात्रा में मौत का सामान था। दरअसल दरिया के रास्ते सीमा के उस पार से देश में 200 किलोग्राम हेरोइन लाई जा रही थी।

इस हेरोइन की कीमत 2000 करोड़ रुपए है। मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार नागरिक पाकिस्तान के हो सकते हैं, जिसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है।

यह भी पढ़ें – नशे के करोबार पर कसेगी नकेल, गोरखपुर में खुलेगा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का क्षेत्रीय केंद्र

पुलिस ने बताया कि स्वापक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो और भारतीय नौसेना के संयुक्त अभियान में यह मादक पदार्थ जब्त किया गया।

गुजरात से महाराष्ट्र तक एक्शन
कोच्ची के अलावा ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एनसीबी का एक्शन अन्य राज्यों में भी जारी है। इसी कड़ी में एनसीबी ने गुजरात के जामनगर से लेकर मुंबई में भी एक्शन लिया है।


NCB ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एजेंसी ने करीब 120 करोड़ रुपए मूल्य के 60 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाले मेफेड्रोन (एमडी) को जब्त किया है और सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। खास बात यह है कि, इस मामले में एनसीबी ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

यह भी पढ़ें – नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस के हत्थे चढ़ा 3 करोड़ का गांजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो