scriptindian navy chetak helicopter crashes in Kerala one crew member dead | केरल में नेवी का चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में क्रू मेंबर की गई जान | Patrika News

केरल में नेवी का चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में क्रू मेंबर की गई जान

Published: Nov 04, 2023 06:41:26 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Chetak helicopter crashes in Kerala: सूत्रों के मुताबिक, नेवल एयर स्टेशन आईएनएस गरुड़ के रनवे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद चेतक हेलीकॉप्टर हादसाग्रस्त हो गया।

 indian navy chetak helicopter crashes in Kerala one crew member dead


केरल के कोच्चि में शनिवार को नौसेना वायु स्टेशन INS गरुड़ पर मेंटेनेंस टैक्सी जांच के दौरान भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा रूटीन ट्रेनिंग ड्रिल के दौरान हुआ। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त हेलिकॉप्टर में 2 क्रू मेंबर्स सवार थे। वहीं, इस घटना पर भारतीय नौसेना ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.