scriptIndian Navy successfully launches BrahMos precision strike missile with indigenous Seeker Booster | नौसेना ने स्वदेशी सीकर और बूस्टर के साथ ब्रह्मोस मिसाइल का किया परीक्षण | Patrika News

नौसेना ने स्वदेशी सीकर और बूस्टर के साथ ब्रह्मोस मिसाइल का किया परीक्षण

locationनई दिल्लीPublished: Mar 05, 2023 06:39:25 pm

भारतीय नौसेना ने स्वदेशी सीकर और बूस्टर के साथ ब्रह्मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जिसे DRDO ने भारत में डिजाइन किया है।

indian-navy-successfully-launches-brahmos-precision-strike-missile-with-indigenous-seeker-booster.png
Indian Navy successfully launches BrahMos precision strike missile with indigenous Seeker & Booster
भारतीय नौसेना ने रविवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ब्रह्मोस प्रिसिजन स्ट्राइक मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है, जिसमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के द्वारा डिजाइन किया गया स्वदेशी सीकर और बूस्टर है। नौसेना ने यह परीक्षण जहाज के जरिए अरब सागर में किया है। जिसके बाद नौसेना ने ट्वीट करते हुए कहा कि DRDO के द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी सीकर और बूस्टर ने आत्मनिर्भरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.