होली को लेकर ट्रेनों में मारामारी शुरू, वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंची, जानें कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट
नई दिल्लीPublished: Feb 11, 2023 12:15:18 pm
Indian Railways होली पर घर जाना है तो अब ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंच गई है। अब कुछ इस ढंग से ही मिलेगा कन्फर्म टिकट। करें ये काम


होली को लेकर ट्रेनों में मारामारी शुरू, वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंची, जानें कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट
होली का त्योहार 6 फरवरी से शुरू हो जाएगा। पूरे देश में होली आठ फरवरी को मनाई जाएगी। हर व्यक्ति होली अपने घर पर मनाना चाहता है। इसलिए लोग ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन कर रहे हैं। पर जो लोग अलर्ट थे उन्होंने जब रिजर्वेशन खुला था तब तुरंत करा लिया था। कन्फर्म टिकट की उम्मीद लिए लोग सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर पर लम्बी लाइनों में लग रहे हैं, बाबजूद इसके उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। अब तो ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंच गई है। और लोगों को मायूस लौटना पड़ा रहा है। कन्फर्म टिकट के लिए सबसे अधिक मशक्कत यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को करनी पड़ रही है। कन्फर्म टिकट पाने के सिर्फ दो ही उपाए है। एक तो तत्काल से ट्रेन टिकट ले सकते हैं या फिर रेलवे यात्रियों की परेशानी को समझते हुए होली स्पेशल ट्रेनें चलाए। पर रेलवे ने अभी स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर कोई सूची जारी नहीं की है। इस वजह से कई लोग त्यौहार के मौके पर घर जाने के लिए दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं।