Published: Oct 17, 2023 10:35:04 am
Prashant Tiwari
Wife torture husband cases research: आईआईपीएस के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हजारों डेटा के अध्ययन के बाद यह पाया कि भारत में पति के उत्पीड़न में कामकाजी महिलाएं आगे हैं।
आमतौर पर घरेलू हिंसा के मामलों में पत्नियां प्रताडऩा झेलती हैं लेकिन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेज (आईआईपीएस) के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक शोध में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। शोध के मुताबिक भारत में कामकाजी महिलाएं अपने पतियों के साथ ज्यादा हिंसा (प्रताड़ना) करती हैं। हालांकि उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं में यह प्रवृत्ति कम होती जाती है जबकि पुरुषों में बढ़ जाती है।