scriptराजनाथ सिंह बोले- PAK पर हुए सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद घुसपैठ में आई कमी | infiltration by militants from pakistan came down after surgical strike says Home minister Rajnath singh in bsf investiture ceremony | Patrika News

राजनाथ सिंह बोले- PAK पर हुए सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद घुसपैठ में आई कमी

Published: Jun 01, 2017 06:57:00 pm

सीमा सुरक्षा को लेकर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें सीमा पर पुरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैनात रहने की जरुरत है।

Rajnath singh

Rajnath singh

गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल के अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद सीमा नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई है। इस दौरान उन्होंने एलओसी में पाकिस्‍तान की ओर से जारी घुसपैठ पर चिंता भी जाहिर की। 
सीमा सुरक्षा को लेकर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें सीमा पर पुरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैनात रहने की जरुरत है। इसके लिए हमें सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों और पुलिस की मुस्‍तैदी के लिए और तेजी से काम करने की जरुरत है। साथ ही कहा कि पहले की अपेक्षा अब पाकिस्तान से घुसपैठ में कमी आई है। जब से सर्जिकल स्‍ट्राइक किया गया है। 
https://twitter.com/ANI_news/status/870168494725226496
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जवानों से कहा कि वह ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सीमा की सुरक्षा और देश के एकता की जिम्मेदारी सुरक्षाबलों के मजबूत कांधे पर है। उनका कहना कि हमारे दुश्मन सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर अफवाह फैलाने में लगे हुए। और कई बारे जवान और अधिकारी सीधे व्‍हाट्सएप व फेसबुक पर फॉरवर्ड कर देते हैं। साथ ही कहा कि सेना के बीएसएफ जवानों को सीमा पर मादक पदार्थों और भारतीय मुद्रा की तस्करी के खिलाफ और भी अधिक मुस्तैदी के साथ तैनात रहने की जरुरत है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो