scriptInterview to International channel, then plan to surrender, Amritpal absconded by dodging the police | इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू, फिर सरेंडर का प्लान, पुलिस को चकमा देकर अमृतपाल हुआ फरार | Patrika News

इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू, फिर सरेंडर का प्लान, पुलिस को चकमा देकर अमृतपाल हुआ फरार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 29, 2023 08:04:14 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

अमृतपाल पंजाब पुलिस को एक बार फिर चकमा देने में कामयाब हो गया। सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल सिंह एक इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू देने के लिए पंजाब वापस जा रहा था। उसका प्लान था कि वह पहले इस पूरे मामले को लेकर बयान देगा और फिर पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर देगा। पुलिस को चकमा देकर फिर से निकल गया है।

amritpal-singh
amritpal-singh

पंजाब पुलिस को कई दिनों से चकमा दे रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। भगौड़ा अमृतपाल सिंह मंगलवार देर रात होशियारपुर में पुलिस नाका तोड़कर भाग निकला है। पुलिस की टीमें उसका लगातार पीछा कर रही है। अमृतपाल के पंजाब में होने के दावे के बाद पंजाब पुलिस होशियारपुर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल पंजाब पुलिस को एक बार फिर चकमा देने में कामयाब हो गया। इस बीच अमृतपाल सिंह का प्लान भी सामने आया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.