scriptirctc cancelled 139 trains today check indian railways cancelled trains full list | Train cancelled: देशभर में आज 139 ट्रेनें की गई रद्द, घर से निकलने से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेन लिस्ट | Patrika News

Train cancelled: देशभर में आज 139 ट्रेनें की गई रद्द, घर से निकलने से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेन लिस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Nov 06, 2022 10:06:40 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

भारतीय रेलवे ने आज (रविवार), 6 नवंबर 2022 को 139 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। अगर आपने भी आज कहीं जाने का प्लान बना रखा है तो अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें।

Train cancelled
Train cancelled

Train cancelled: भारतीय रेल ने आज रविवार को भी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आज 139 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या रेशेड्यूल की गई। जबकि 10 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। आज 21 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। इसमें स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले ही जान लेना जरूरी है कि आपकी ट्रेन रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं की गई है। सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.