टिकट की उपलब्धता 90 फ़ीसदी तक हो जाएगी सुनिश्चित
इंडियन रेलवे ने वेटिंग टिकट की समस्या से निपटने के लिए नए साल में बड़ी योजना लागू करने का प्लान तैयार कर लिया है। आने वाले दिनों में रेलवे वेटिंग टिकट को सख्ती से खत्म करने जा रहा है। यात्रियों को कंफर्म टिकट की शुरुआत का पहला चरण इसी साल दिसंबर या नए साल से शुरु हो जाएगा। पहले फेज में ये पांच चुनिंदा रुट्स पर 500 किमी दूरी के लिए सामान्य ट्रेनों में शुरू होगा। जिससे कंफर्म टिकट की उपलब्धता 90 फ़ीसदी तक सुनिश्चित हो जाएगी। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे इस योजना को लागू करने के लिए सुपर एप (Super App) तैयार कर रहा है और आने वाले पांच-छह महीने में यह काम करने लगेगा। जैसे ही यात्री इस एप में चयनित रुट्स पर सफर के लिए अपनी डिटेल डालेंगे, वैसे उन्हें उस रूट की ट्रेनों में कितनी सीट खाली और कितनी भरी हुई है। इसका पूरा डेट नजर आएगा। इसके बाद वे आसानी से अपनी सीट चयन कर सकेंगे।
डिब्बे लगाए जाएंगे
भारतीय रेलवे चुनिंदा रुट्स पर यात्रियों को कंफर्म सीट देने के लिए मुख्य या पॉपुलर ट्रेनों के अलावा एक घंटे के अंतराल में दूसरी ट्रेन भी चलाएगा। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कंफर्म सीट मिलेगी। वेटिंग टिकट वाले ट्रेन के डिब्बे श्रेणी के आधार पर होंगे। अगर स्लीपर क्लास में वेटिंग ज्यादा होगा, तो उसी श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे।