scriptIsrael nsa tjachi hanegbi confesses mistake in intelligence assessment | Israel के NSA का कबूलनामा "मेरी वजह से खुफिया आकलन में गलती हुई”, ईरान पर लगाए गंभीर आरोप | Patrika News

Israel के NSA का कबूलनामा "मेरी वजह से खुफिया आकलन में गलती हुई”, ईरान पर लगाए गंभीर आरोप

Published: Oct 15, 2023 08:00:46 am

Submitted by:

Prashant Tiwari

Israel NSA: इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरी वजह से खुफिया आकलन में गलती हुई है।

 Israel nsa tjachi hanegbi confesses mistake in intelligence assessment


इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस युद्ध में अब तक दोनों तरफ से करीब 4500 लोगों की जाने जा चुकी है। इस बीच इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने खुफिया विभाग की नाकामी को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि मुझसे खुफिया आकलन में गलतियां हुई हैं, जिससे देश-दुनिया आश्चर्य चकित हैे। इसके साथ ही इजरायल ने ईरान पर हमास को फडिंग करने का आरोप लगाया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.