Published: Oct 15, 2023 08:00:46 am
Prashant Tiwari
Israel NSA: इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरी वजह से खुफिया आकलन में गलती हुई है।
इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस युद्ध में अब तक दोनों तरफ से करीब 4500 लोगों की जाने जा चुकी है। इस बीच इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने खुफिया विभाग की नाकामी को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि मुझसे खुफिया आकलन में गलतियां हुई हैं, जिससे देश-दुनिया आश्चर्य चकित हैे। इसके साथ ही इजरायल ने ईरान पर हमास को फडिंग करने का आरोप लगाया है।