scriptIsraeli air attack on Gaza Strip, ten killed in café | Gaza Bombing : गाजापट्टी पर इजरायल का हवाई हमला, कैफे में हुई दस की मौत | Patrika News

Gaza Bombing : गाजापट्टी पर इजरायल का हवाई हमला, कैफे में हुई दस की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 22, 2023 10:29:39 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Hamas Terrorist : इजरायल और हमास के हमले में मौत का तांडव जारी है। दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में एक कैफे पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए.

israeli_air_strike.jpg

Hamas Terrorist : इजरायल और हमास के हमले में मौत का तांडव जारी है। दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में एक कैफे पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में दी है। इसके अनुसार शनिवार दोहपर में गाजापट्टी के कई हिस्सों पर इजरायली हवाई हमलों के कारण 29 लोग मारे गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.