इसी बीच जहांगीरपुरी में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडलों का आना जाना जारी है। समाजवादी पार्टी ने भी जहांगीरपुरी इलाके में अपना प्रतिनिधि मंडल भेजा है। इसके अलावा टीएमसी बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता भी जहांगीरपुरी पहुंच रहे हैं।
Jahangirpuri Violence: दिल्ली हिंसा भड़काने में सबसे आगे रहने वाला सलीम उर्फ चिकना कौन है?
विश्व हिंदू परिषद के नेता पहुंचे एक आरोपी के घर
इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के नेता भी एक आरोपी के घर पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना और विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रदेश के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता सुकेन नाम के व्यक्ति के घर पहुंचे, जिसके खिलाफ हिंसा मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का कहना है कि पुलिस ने गलत तरीके से सुकेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कहा- यथास्थिति रखें बरकरार
गौरतलब है कि सुकेन जहांगीरपुरी इलाके के जी ब्लॉक में रहता है और हिंसा वाले दिन वह भी तस्वीरों में देखा गया था। जबकि विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का आरोप है सुकेन इस हिंसा में खुद घायल हुआ था। इसके बावजूद उसके साथ इंसाफ करने के बजाए पुलिस ने उसका नाम FIR में दर्ज कर लिया है। इसी वजह से विश्व हिंदू परिषद अपना समर्थन सुकेन और उसके परिवार को दे रही है। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने उनके परिवार को इंसाफ का भी भरोसा दिया है।