जामिया इलाके में दो महीने तक प्रदर्शन पर लगी रोक, धारा 144 लागू
नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2022 03:56:06 pm
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई ठिकानों पर मंगलवार को ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। इस बीच किसी अप्रिय घटना के अंदेशे को लेकर जामिया क्षेत्र में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। ये रोक अगले दो महीने तक जारी रहेगी।


Jamia Area Protest Banned For Two Months Section 144 Imposed
त्योहारों के मद्देनजर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इसके तहत जामिया नगर इलाके में अगले दो महीने तक के लिए किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। यही नहीं इसके साथ ही यहां पर धारा 144 भी लागू की गई है। ऐसे में दो से ज्यादा लोगों के एक साथ खड़े होने पर भी पाबंदी रहेगी। दरअसल मंगलवार को एनआईए ने दिल्ली समेत 8 राज्यों में कई जगहों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली में पीएफआई से जुड़े 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। साउथ-ईस्ट दिल्ली में खास तौर पर इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है।