scriptJammu and Kashmir: चेरवान कंगन इलाके में फटा बादल, श्रीनगर-कारगिल मार्ग बंद | Jammu and Kashmir: Cloud burst in Cherwan Kangan area​​, Srinagar-Kargil road closed | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu and Kashmir: चेरवान कंगन इलाके में फटा बादल, श्रीनगर-कारगिल मार्ग बंद

Jammu and Kashmir: देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही है।

जम्मूAug 04, 2024 / 11:13 am

Shaitan Prajapat

Jammu and Kashmir: देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही है। जम्मू कश्मीर के चेरवान कंगन इलाके में भी बादल फटने के बाद श्रीनगर-कारगिल मार्ग बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के चेरवान कंगन क्षेत्र में रविवार सुबह बादल फटा। बादल फटने के कारण अचानक बाढ़ आ गई। जिसके चलते श्रीनगर-कारगिल मार्ग बंद हो गया।

घरा में घुसा पानी, मकानों को हुआ भारी नुकसान

यही नहीं, बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस आया है और मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कई वाहन मलबे में फंस गए हैं। इस बीच प्रशासन ने बादल फटने के बाद इस रूट में यात्रा करने वालों के लिए निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे श्रीनगर-कारगिल मार्ग के खुलने तक वहां से यात्रा करने से बचें।

हिमाचल – उत्तराखंड में भूस्खलन और फटा बादल

ज्ञात हो कि 1 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बादल फटने की घटनाएं हुई थीं। हिमाचल के मंडी, रामपुर, कुल्लू समेत कई क्षेत्रों में बादल फटा था। इसके कारण कई घर तबाह हो गए थे और कई लोगों की मौत भी हो गई थी। इसके अलावा उत्तराखंड में भी भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के कारण काफी नुकसान हुआ है।

Hindi News/ National News / Jammu and Kashmir: चेरवान कंगन इलाके में फटा बादल, श्रीनगर-कारगिल मार्ग बंद

ट्रेंडिंग वीडियो