नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 08:01:07 am
Shaitan Prajapat
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया। , तीन एके राइफल और छह मैगजीन के साथ विभिन्न युद्ध जैसे समानों के साथ एक बैग भी बरामद किया गया।
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता मिली है। कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया है। सेना को आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ के संबंध में खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी। इसके आधार पर 23-24 मार्च की दरमियानी रात में कार्रवाई की गई। सेना को आतंकी के पास भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिला है।