जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुर्क किया गया मकान आतंकियों के सहयोगी आजाद अहमद तेली का मकान था। नाइकू उर्फ मास्टर तेली के मकान में शरण लेता था। उसने मकान के ऊपरी हिस्से में छत की टीन के नीचे छोटा कमरा बना रखा था। यह कमरा किसी को आसानी से नजर नहीं आता था। जिस दिन मुठभेड़ में नायकू मारा गया, उस दिन भी वह तेली के मकान में ही था।
आंतकियों को पनाह दी तो खैर नहीं
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा है कि कोई भी नागरिक आतंकियों को पनाह न दें। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी चल और अचल संपत्तियों कानूनी कार्रवाई के तहत कुर्क कर दिया जाएगा। आतंकी अगर जबरन किसी संपत्ति का प्रयोग कर रहे हैं तो इस बात की सूचना तुरंत दें अन्यथा कानून के तहत कार्रवाई होगी।