scriptआतंकी रियाज नायकू की पनाहगाह को जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया कुर्क | Jammu and Kashmir Police seized the hideout of terrorist Riyaz Naiku | Patrika News
राष्ट्रीय

आतंकी रियाज नायकू की पनाहगाह को जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया कुर्क

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को एक आतंकी पनाहगाह बने एक घर को पुलिस ने कुर्क कर दिया। इसमें 2020 में मारा गया हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू शरण लेता था।

Nov 02, 2023 / 05:10 pm

Anand Mani Tripathi

riyaz_nikoo_1.png

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को एक आतंकी पनाहगाह बने एक घर को पुलिस ने कुर्क कर दिया। इसमें 2020 में मारा गया हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू शरण लेता था। पुलवामा में कुर्क की गई संपत्ति पर विशेष न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई की गई। इस मौके पर अवंतीपोरा में गांव बेगपोरा के बुजुर्ग भी उपस्थित रहे। यह मकान नायकू के पैतृक मकान से कुछ दूरी पर ही है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुर्क किया गया मकान आतंकियों के सहयोगी आजाद अहमद तेली का मकान था। नाइकू उर्फ मास्टर तेली के मकान में शरण लेता था। उसने मकान के ऊपरी हिस्से में छत की टीन के नीचे छोटा कमरा बना रखा था। यह कमरा किसी को आसानी से नजर नहीं आता था। जिस दिन मुठभेड़ में नायकू मारा गया, उस दिन भी वह तेली के मकान में ही था।

आंतकियों को पनाह दी तो खैर नहीं
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा है कि कोई भी नागरिक आतंकियों को पनाह न दें। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी चल और अचल संपत्तियों कानूनी कार्रवाई के तहत कुर्क कर दिया जाएगा। आतंकी अगर जबरन किसी संपत्ति का प्रयोग कर रहे हैं तो इस बात की सूचना तुरंत दें अन्यथा कानून के तहत कार्रवाई होगी।

Hindi News / National News / आतंकी रियाज नायकू की पनाहगाह को जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया कुर्क

ट्रेंडिंग वीडियो