scriptJammu Kashmir Encounter Three Terrorists killed in Rajouri | Jammu Kashmir Encounter : राजौरी में तीन आतंकी ढेर, तीन दिन से चल रही थी मुठभेड़ | Patrika News

Jammu Kashmir Encounter : राजौरी में तीन आतंकी ढेर, तीन दिन से चल रही थी मुठभेड़

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 11:45:21 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Jammu Kashmir Encounter : जम्मू के राजौरी में बुधवार को आतंकी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को हलाक कर दिया है।

f55pctja0aaihno.jpg

Jammu Kashmir Encounter : जम्मू के राजौरी में बुधवार को आतंकी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को हलाक कर दिया है। तीन दिन से जारी इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। नारला गांव में मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी को मारा गया।

इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के जवान राइफलमैन रवि कुमार और श्वान इकाई की 6 वर्षीय लैब्राडोर केंट भी शहीद हो गई। मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने एक बयान जारी कर माना है कि गौहर नाम का आतंकी नारला बंबल क्षेत्र में मारा गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। एक आतंकी को बुधवार को फिर मार गिराया है। जम्मू में मौसम काफी खराब है। इस बात के बावजूद आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरे रखा। 75 किलोमीटर का पूरा इलाका ही सील कर दिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.