जम्मू-कश्मीर के स्कूल सोमवार को नौनीहालों से भरे नजर आए। कोरोना के मामलों में कमी के बच्चे अभिभावकों ने भी बच्चों को स्कूल भेजने में रुचि दिखाई। हालांकि कोरोना से जंग अभी खत्म नहीं हुई है, लिहाजा शिक्षा विभाग ने अहम निर्देशों के पालन की हिदायत भी दी है।
सोमवार से दोबारा खुलेंगे स्कूल, जानिए किन सुविधाओं की नहीं मिलेगी मंजूरी
दो साल बाद खुले स्कूल
कोविड (Covid-19) के चलते दो साल से बंद आठवीं तक के स्कूलों में सोमवार से ऑफलाइन शिक्षा शुरू हो गई है। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है। स्कूल प्रशासन को भी कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना और करवाना होगा।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू में आज कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। तस्वीरें शिक्षा निकेतन स्कूल की हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2022
एक छात्रा ने बताया, "स्कूल में आकर बहुत अच्छा लग रहा है, ऑनलाइन कक्षाएं में नेटवर्क खराब होने की वजह से हमारी समस्याएं दूर नहीं हो पाती थी।" pic.twitter.com/Cb3Xr6Omln
ये है खास दिशा निर्देश
- स्कूल परिसर में कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य है
- छात्रों और शिक्षकों व अन्य स्टाफ पूरे वक्त मास्क पहनना जरूरी है
- छात्रों का स्कूलों के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कक्षाओं में भी जरूरी। यानी क्लासरूम में 6 फीट की दूरी के नियम के तहत ही सीटिंग अरेंजमेंट होगा।
14 फरवरी से खोल दी गईं थीं बड़ी क्लास
बता दें कि इससे पहले ही शिक्षा विभाग की ओर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को फिजिकल खोल दिया गया था। ये कक्षाएं 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन से चल रही हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह के मुताबिक स्कूलों में अब बच्चों की संख्या बढ़ रही है। जो अच्छा संकेत हैं। पैरेंट्स के साथ बच्चों में स्कूल को लेकर रुचि दिखाई दे रही है।