scriptJammu Kashmir: सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट, राजौरी और पुंछ में बर्फबारी से पहले बढ़ सकती है आतंकियों की घुसपैठ | Jammu Kashmir Terrorist Infiltration may Increase in Rajori and Poonch before Snowfall Security Agencies Alert | Patrika News

Jammu Kashmir: सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट, राजौरी और पुंछ में बर्फबारी से पहले बढ़ सकती है आतंकियों की घुसपैठ

Published: Oct 30, 2021 02:10:20 pm

Jammu Kashmir राजोरी-पुंछ सीमावर्ती जिलों में बर्फबारी से पहले घुसपैठ की कोशिशें बढ़ सकती हैं। खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों के लिए अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में इस साजिश के संदेश इंटरसेप्ट किए गए हैं

Jammu Kashmir
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में एक बार फिर दहशतगर्त आतंक की बड़ी साजिश को अंजान देने की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर बड़ा अलर्ट ( Security Alert ) जारी किया है। इसके तहत घाटी में बर्फबारी से पहले आतंकी देश की सीमा में घुसपैठ कर सकते हैं। खास तौर पर राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती इलाकों से ज्यादा खतरा है।
दरअसल एक तरह सरकार और सेना आतंकियों के सफाए को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है वहीं दूसरी तरफ आतंकियों की नापाक साजिशें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों का ये अलर्ट चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है।
यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir: कई जिलों में NIA की छापेमारी, सोपोर में राशिद गनी और उमर डार के घर पर भी मारी रेड

राजोरी-पुंछ सीमावर्ती जिलों में बर्फबारी से पहले घुसपैठ की कोशिशें बढ़ सकती हैं। खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों के लिए अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में इस साजिश के संदेश इंटरसेप्ट किए गए हैं।
LOC पार से मिले सटीक इनपुट
LOC के पार की हलचल को लेकर सटीक इनपुट मिले हैं, जिसके बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की आईएसआई ने एक तरफ कश्मीर घाटी टारगेट किलिंग की साजिश रची है तो दूसरी ओर राजोरी-पुंछ में एलओसी से आतंकियों को इस तरफ धकेलने की फिराक में है।
दरअसल बर्फबारी होने के बाद घुसपैठ के रूट लगभग बंद हो जाते हैं। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि पीओके में लश्कर-ए-ताइबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल-बद्र के बीच कई बैठकें हो रही हैं।
वे बड़ी तादात में आतंकियों को राजोरी-पुंछ में बर्फबारी शुरू होने से पहले धकेलने की साजिश रच रहे हैं। एजेंसियों द्वारा इंटरसेप्ट किए गए संदेश यही संकेत दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir: खाई में गिरी ठथरी से डोडा जा रही मिनी बस, 11 की मौत, पीएम मोदी ने किया मदद राशि का ऐलान
इस वजह से राजौरी-पुंछ इलाकों में खतरा
दरअसल बेहद दुर्गम इलाका होने के चलते पुंछ-राजोरी जिलों में एलओसी से घुसपैठ की साजिश रची गई है। यहां एलओसी पार आतंकी शिविरों की संख्या बढ़ गई है।
पहले इस इलाके में कुल 17 आतंकी शिविर थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 25 हो गई है। इनमें करीब 250 आतंकी मौजूद हैं, जो घुसपैठ की फिराक में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो