scriptकश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, आॅपरेशन के दौरान झेलना पड़ा स्थानीय लोगों का विरोध | Jammu Kashmir: Two militants killed by security forces | Patrika News

कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, आॅपरेशन के दौरान झेलना पड़ा स्थानीय लोगों का विरोध

Published: Jun 21, 2017 11:02:00 am

Submitted by:

Abhishek Pareek

कश्मीर घाटी में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

कश्मीर घाटी में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस के विशेष अभियान समूह राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बारामूला जिले के पजलपोरा गांव को मंगलवार शाम घेर लिया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘आज सुबह सुरक्षा बलों को करीब आता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।’ उन्होंने कहा, ”सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। मृतकों के पास दो हथियार बरामद हुए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।’
सुरक्षाबलों को इस आॅपरेशन के दौरान भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस कारण से अभियान में बाधा पैदा हुर्इ। 

हम आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में हाल के दिनेां में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने में भी बड़े पैमाने पर कामयाबी हासिल की है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो