Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड में JDU भी लड़ेगी चुनाव, BJP से मांगी सीटें

झारखंड में JDU ने 11 सीटों की मांग की है, जिसे हमने लिखित में भी दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Anish Shekhar

Oct 15, 2024

चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। महाराष्ट्र में एक चरण में और झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। झारखंड जदयू के अध्यक्ष खीरू महतो ने राज्य में एनडीए के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की बात दोहराई।

खीरू महतो ने कहा, “झारखंड में हम एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। यह स्पष्ट है कि हमने सीटों की मांग की है, और बातचीत जारी है। सीटों का मामला जल्द ही साफ होगा। अगर तालमेल सही से हो जाता है, तो हम एक मजबूत आधार तैयार करके चुनाव में उतरेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “हम अपनी ताकत का पूरा उपयोग करेंगे और संगठन के सहारे संघर्ष करते हुए केंद्र में सरकार बनाएंगे। हमने 11 सीटों की मांग की है, जिसे हमने लिखित में भी दिया है। इस पर बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है और यह अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।”

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। वहीं, झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।"