नई दिल्लीPublished: Jul 15, 2023 02:17:36 pm
Paritosh Shahi
Bihar Lathi Charge: नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के क्रम में जहानाबाद के रहने वाले बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत हो गई थी। अब चश्मदीद भरत चंद्रवंशी के नए बयान के बाद मामले में नया ट्विस्ट आ गया है।
Bihar Lathi Charge: बीजेपी नेताओं द्वारा बिहार की राजधानी पटना में विधान सभा मार्च के दौरान को पुलिस लाठीचार्ज में मारे गए कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के बात यहां की राजनीति में काफी उबाल है। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। कल विजय सिंह का अंतिम संस्कार हुआ इसमें बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल हुए। इसी क्रम में विजय सिंह के साथ पटना मार्च में गए उनके साथी भरत प्रसाद चंद्रवंशी के बयान को लेकर सत्ताधारी दल राजद और जदयू के नेता सोशल मीडिया में उसे शेयर कर रहे हैं और यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत पुलिस लाठीचार्ज से नहीं बल्कि अन्य वजहों से हुई है। लेकिन अब भरत चंद्रवंशी अपने बयान से पलट गए हैं जिससे इस मामले में ट्विस्ट आ गया है।