scriptJehanabad Stampede: जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, सात लोगों की मौत, दर्जनों घायल | Jehanabad Stampede: Stampede Siddheshwar Nath temple in Jehanabad, seven people died, many injured | Patrika News
राष्ट्रीय

Jehanabad Stampede: जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, सात लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Jehanabad Stampede: जहानाबाद जिले में वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई। इसमें छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई।

पटनाAug 12, 2024 / 09:20 am

Shaitan Prajapat

Jehanabad Stampede: बिहार के जहानाबाद जिले में सावन के चौथे सोमवार बड़ा हादसा हुआ है। वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई। इसमें छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई। सावन के चौथे सोमवार के चलते सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ सोमवार देर रात से ही लगी हुई थी। यह घटना सोमवार को रात करीब 1:00 बजे घटित हुई।

लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़

बताया जा रहा है कि मंदिर में दर्शन को लेकर कुछ श्रद्धालुओं में कहासुनी हुई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई।

सात लोगों की मौत, दर्जनों घायल

जहानाबाद के नगर थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा, मंदिर में भगदड़ मचने के कारण कुछ लोग दब गए, जिनमें से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा, मंदिर में भदगड़ की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि लगभग सात लोगों की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राहत और बचाव कार्य जारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार रात से ही मंदिर में भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और इसके बाद सोमवार तड़के वहां भगदड़ मच गई। फिहाल पुलिस ने सभी सात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

Hindi News/ National News / Jehanabad Stampede: जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, सात लोगों की मौत, दर्जनों घायल

ट्रेंडिंग वीडियो