scriptJharkhand: IT dept raids unearth 2 cr cash and 100 cr unaccounted investments | झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी में 2 करोड़ कैश और 100 करोड़ के बेहिसाब निवेश के दस्तावेज जब्त | Patrika News

झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी में 2 करोड़ कैश और 100 करोड़ के बेहिसाब निवेश के दस्तावेज जब्त

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 03:46:06 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

IT Raid in Jharkhand: चार नवंबर को झारखंड में कांग्रेस के दो विधायक और कई कोल कारोबारियों के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में दो करोड़ कैश और 100 करोड़ रुपए के निवेश के दस्तावेज जब्त किए जाने की जानकारी सामने आई है।

 

jharkhand_it_raid_.jpg
Jharkhand: IT dept raids unearth 2 cr cash and 100 cr unaccounted investments

IT Raid in Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह के घर पर भी छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग संपत्तियों को सीज करने में जुटा है। मिली जानकारी के अनुसार कोयला खनन से व्यापार से जुड़े कारोबारियों के यहां सीबीआई अधिकारी सामानों को जब्त करने में जुटे हैं। इससे पहले चार नवंबर को कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह सहित कई कोल कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी में दो करोड़ कैश और 100 करोड़ रुपए के निवेश के दस्तावेज मिले है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.