नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 03:46:06 pm
Prabhanhu Ranjan
IT Raid in Jharkhand: चार नवंबर को झारखंड में कांग्रेस के दो विधायक और कई कोल कारोबारियों के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में दो करोड़ कैश और 100 करोड़ रुपए के निवेश के दस्तावेज जब्त किए जाने की जानकारी सामने आई है।
IT Raid in Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह के घर पर भी छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग संपत्तियों को सीज करने में जुटा है। मिली जानकारी के अनुसार कोयला खनन से व्यापार से जुड़े कारोबारियों के यहां सीबीआई अधिकारी सामानों को जब्त करने में जुटे हैं। इससे पहले चार नवंबर को कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह सहित कई कोल कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी में दो करोड़ कैश और 100 करोड़ रुपए के निवेश के दस्तावेज मिले है।