Joshimath के लिए बढ़ेगी अब मुश्किलें, मौसम विभाग का 19-24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 06:44:39 pm
Joshimath Weather Updates जोशीमठ का मौसम लगातार बिगड रहा है। जोशीमठ मौसम अपडेट्स के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 19-24 जनवरी के चार दिन बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पर आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि, बारिश होने की स्थिति की प्रशासन और सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। पर फिर भी अलर्ट रहें।


Joshimath के लिए बढ़ेगी अब मुश्किलें, मौसम विभाग का 19-24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड का जोशीमठ भू धंसाव की वजह से परेशानियों में है। इस वक्त जोशीमठ में राहत कार्य चल रहा है। पर इस राहत कार्य के लिए मौसम एक बड़ा बाधक बन कर उभर रहा है। इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने जोशीमठ प्रशासन की चिंताओं और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले चार दिन 19, 20, 23 और 24 जनवरी को जोशीमठ समेत चमोली, पिथौरागढ़ आदि शहरों में जोरदार बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है। ये चार दिन जोशीमठ के लिए बेहद कठिन गुजरने वाले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि, इन चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने से मौसम के पैटर्न में बदलाव की संभावना है।