Published: Aug 16, 2023 02:47:47 pm
Prashant Tiwari
Haryana: हरियाणा सरकार के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच को सस्पेंड कर दिया गया है।
हरियाणा सरकार के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला कोच के निलंबन का आदेश खेल विभाग के निदेशक यशेन्द्र सिंह ने जारी किया है। महिला कोच ने आरोप लगाया कि उन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने का दबाव डाला जा रहा था। लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने से इंकार कर दिया गया। इसलिए सरकार ने अपने मंत्री को बचाने के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
शाम के वक्त मिल निलंबन का लेटर
महिला कोच ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह यौन उत्पीड़न के केस में किसी भी तरह से कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं थी। वहीं, विभाग के बड़े अफरस लगातार उनसे CM से मिलने का दबाव बना रहे थे। लेकिन वह नहीं मिलना चाहती थी, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। महिला कोच ने बताया कि उन्हें निलंबन के आदेश की कॉपी सोमवार शाम को मिली। पत्र को पढ़ा तो पता चला कि उनके निलंबन का आदेश 11 अगस्त को ही जारी हो चुका था। जबकि सोमवार को वह पूरे दिन दफ्तर में थी।