scriptKanwar Yatra: त्रिशूल के बीच आसमान से बरसे फूल! मनमोहक दृश्य देख हर कोई अचंभित, देखें VIDEO | Kanwar Yatra: Flowers rained from the sky amidst the trident, everyone was amazed to see the beautiful sight | Patrika News
राष्ट्रीय

Kanwar Yatra: त्रिशूल के बीच आसमान से बरसे फूल! मनमोहक दृश्य देख हर कोई अचंभित, देखें VIDEO

Kanwar Yatra: अहमदाबाद में त्रिशूल के बीच से ड्रोन के जरिए आसमान से फूल बरसाए गए। इस मनमोहक दृश्य देखकर हर कोई अचंभित सा रह गया।

नई दिल्लीAug 04, 2024 / 02:02 pm

Anish Shekhar

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को ड्रोन के जरिए अमरनाथ धाम की कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाए गए। गुजरात में रविवार से श्रावण मास शुरू हो गया है। इसका समापन 3 सितंबर को होगा। त्रिशूल के बीच से ड्रोन के जरिए आसमान से फूल बरसाए गए। इस मनमोहक दृश्य देखकर हर कोई अचंभित सा रह गया।
पिछले गुरुवार को वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग और मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बागपत जिलों में अन्य स्थानों पर कांवड़ यात्रा के तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।

मेरठ में भी हुई पुष्पवर्षा

यह घटना मेरठ में शिव भक्तों पर बुलडोजर से पुष्पवर्षा किए जाने के एक दिन बाद हुई। चारों जिलों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) ने हेलीकॉप्टर से तीर्थयात्रियों पर पुष्पवर्षा की। मेरठ में डीएम दीपक मीना और एसएसपी विपिन ताडा ने औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग, पल्लवपुरम और शिवया टोल प्लाजा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।
श्रावण के महीने में, बड़ी संख्या में भगवान शिव के भक्त ‘कांवड़’ लेकर विभिन्न स्थानों से ‘शिवलिंग’ का ‘जलाभिषेक’ करने के लिए गंगा से पवित्र जल लेकर आते हैं। कई श्रद्धालु इस महीने में मांसाहारी भोजन से परहेज करते हैं। वे प्याज और लहसुन युक्त भोजन भी नहीं खाते हैं।

Hindi News/ National News / Kanwar Yatra: त्रिशूल के बीच आसमान से बरसे फूल! मनमोहक दृश्य देख हर कोई अचंभित, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो