नई दिल्लीPublished: May 19, 2023 06:26:44 am
Prabhanshu Ranjan
Karnataka Government Formation: कर्नाटक में कांग्रेस नई सरकार बनाने जा रही है। सिद्धारमैया मुख्यमंत्री तो डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे। 20 मई को होने वाले समारोह में इन दोनों के अलावा 18 और मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है।
Karnataka Government Formation: 13 मई को कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत की जीत हासिल करने के बाद अब कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी है। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा, 20 मई को होने वाले समारोह में 18 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता जी. परमेश्वर, एम.बी. पाटिल व अन्य शामिल हैं। कांग्रेस ने गुरुवार को दिग्गज पार्टी नेता सिद्दारमैया को अगला मुख्यमंत्री घोषित किया, जबकि राज्य इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री घोषित किया। इसके साथ ही 20 मई की दोपहर में बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की योजना बनाई गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राज्य कैबिनेट में सिद्दारमैया और शिवकुमार, दोनों खेमों के 14 मंत्रियों के साथ कुल 28 मंत्री होंगे।