कर्नाटक मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार, करीब 20 विधायक बनाए जाएंगे मंत्री
नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 09:01:59 pm
Karnataka Cabinet Reshuffle कर्नाटक में सिद्दारमैया सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार 27 मई को होगा। पूरी उम्मीद है कि करीब 20 विधायकों मंत्री बनाया जा सकता है। और यह संभावना है कि विभागों का बंटवारा शनिवार शाम या रविवार दोपहर तक हो जाएगा।


कर्नाटक मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार
कांग्रेस के महासचिव और राज्य प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कई नामों पर विचार-विमर्श किया गया है। शनिवार को और कर्नाटक मंत्रिमंडल में करीब 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूर्व डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से मीडिया ने पूछी मुलाकात कैसी हुई तो शिवकुमार ने कहा, फाइन। बताया जा रहा है कि, कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार में जिन 20 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है, उनमें लक्ष्मी हेब्बालकर, एचके पाटिल, ईश्वर खंड्रे, नागरेंद्र, महादेवप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, शरण प्रकाश पाटिल, बी सुरेश, केबी गौड़ा, संतोष लाड, मधु बंगारप्पा, रहीम खान, वेंकटेश, दिनेश राव या आरवी देशपांडे, रुद्रप्पा लमानी, राजन्ना, दर्शनपुर, चालुवराय स्वामी, शिवराज तंगाडी और पुत्तरंगाशेट्टी के नाम शामिल हैं।