नई दिल्लीPublished: May 24, 2023 07:01:22 am
Prabhanshu Ranjan
Karnataka Congress Govt Decision: कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत से जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस सरकार ताबड़तोड़ एक्शन में जुटी है। शपथ ग्रहण के दिन ही पांच गारंटी वाले वादे को पूरा करने के बाद अब सिद्धारमैया सरकार ने नफरत की बाजार पर नकेल कसने में जुट गई है।
Karnataka Congress Govt Decision: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने 'नफरत की बाजार' को बंद करने की कवायद शुरू कर दी है। 13 मई को स्पष्ट बहुमत से जीत हासिल करने के बाद कर्नाटक में 20 मई को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में ही राहुल गांधी ने पांच वादों को पूरा करने की बात की। राहुल के कहे अनुसार शपथ ग्रहण वाले दिन ही कांग्रेस ने पांच बड़े चुनावी वादों को पूरा कर दिया। अब कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार अपने दूसरे बड़े चुनावी वादे को पूरा करने में जुटी है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में बजरंग दल, पीएफआई जैसे विद्वेष फैलान वाले संगठनों को बैन करने का आश्वासन दिया था। इसे भाजपा ने बजरंग बली का अपमान बता खूब सारी बातें की। लेकिन नतीजा कांग्रेस के पक्ष में रहा। अब सत्ता संभालने के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक में नफरत के बाजार को बंद करने की कवायद शुरू कर दी है।