नई दिल्लीPublished: May 17, 2023 06:28:49 pm
Prabhanshu Ranjan
Karnataka CM Race: कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात का ऐलान आज भी नहीं हो सका। स्पष्ट बहुमत हासिल करने के 4 दिन बाद भी कांग्रेस मुख्यमंत्री का चयन नहीं कर सकी है। यहां पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच सीएम चेयर को लेकर खींचतान जारी है।
Karnataka CM Race : कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक कांग्रेस में सहमित नहीं बन सकी है। 13 मई को स्पष्ट बहुमत से जीत हासिल करने के बाद से यहां सीएम फेस को लेकर खींचतान जारी है। बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। लेकिन सीएम पद के दोनों प्रमुख उम्मीदवार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सहमति नहीं बन सकी है। कर्नाटक सीएम पद की रेस में बुधवार को राहुल गांधी के साथ दोनों नेताओं की बैठक हुई। लेकिन इस बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में आज चौथे दिन भी सीएम का ऐलान नहीं हो सका। अब कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सीएम पद पर मंथन जारी है। जल्द नाम की घोषणा होगी।