नई दिल्लीPublished: May 30, 2023 06:48:23 am
Shaitan Prajapat
Karnataka CM Siddaramaiah's announcement : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कन्नड़ लड़ाकों, किसान-मजदूर-दलित आंदोलनों, साहित्य और लेखकों पर झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। नई शिक्षा नीति के नाम पर शिक्षा क्षेत्र में मिलावट नहीं होने दी जाएगी।
Karnataka CM Siddaramaiah's announcement : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया लगातार एक्शन में नजर आ रहे है। बीते दिनों एक बैठक कर पुलिस और आलाधिकारियों को खास निर्देश दिए थे। सोमवार देर रात एक बार फिर सीएम सिद्धारमैया ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कन्नड़ लड़ाकों, किसान-मजदूर-दलित आंदोलनों, साहित्य और लेखकों पर झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। नई शिक्षा नीति के नाम पर शिक्षा क्षेत्र में मिलावट नहीं होने दी जाएगी। कर्नाटक के सद्भाव और धर्मनिरपेक्ष विरासत की रक्षा के मुद्दे पर समझौते का कोई सवाल ही नहीं है। नफरत की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भय का माहौल खत्म किया जाएगा।