सिद्धारमैया कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री बन चुके हैं । बेंगलुरु में शपथ लेने के बाद उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की। उनके अलावा राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के अपडेट्स के लिए बने रहें Patrika.Com के साथ -
नई दिल्लीUpdated: May 20, 2023 03:44:50 pm
कर्नाटक : सिद्धारमैया ने CM तो शिवकुमार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को पीएम मोदी ने भी बधाई दी है। जी-7 समिट में भाग लेने जापान गए हुए पीएम मोदी ने वहीं से इन दोनों नेताओं को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए उन्हें शुभकामन दी है।
कर्नाटक की जनता को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं।
— Congress (@INCIndia) May 20, 2023
इस जीत का सिर्फ एक कारण है कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के गरीबों, कमजोरों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के साथ खड़ी हुई।
हमारे पास सच्चाई थी और गरीब लोग थे, BJP के पास धन, ताकत, पुलिस, सारा कुछ था।
उनकी सारी ताकत को कर्नाटक… pic.twitter.com/4Q6zXtNYs2
शपथ ग्रहण में राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सहित अन्य मंत्रियों के शपथ लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते हैं। कर्नाटक की नई कांग्रेस सरकार पहली कैबिनेट में 5 वादे पूरे करेगी। जो हम कहते हैं, वो हम कर दिखाते हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि एक दो घंटे में कर्नाटक की नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी। उसमें हमारे जो पांच वादे हैं वे कानून बन जाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं। इस जीत का सिर्फ एक कारण है कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के गरीबों, कमजोरों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के साथ खड़ी हुई।हमारे पास सच्चाई थी और गरीब लोग थे, BJP के पास धन, ताकत, पुलिस, सारा कुछ था। उनकी सारी ताकत को कर्नाटक की जनता ने हरा दिया। उनके भ्रष्टाचार को हरा दिया, उनकी नफरत को हरा दिया। नफरत के बाजार में कर्नाटक ने लाखों मोहब्बत की दुकानें खोली हैं।
#WATCH | The newly-elected Karnataka govt of 8 ministers, led by CM Siddaramaiah with DK Shivakumar as his Deputy, took oath in Bengaluru today. pic.twitter.com/7DA7s4upPo
— ANI (@ANI) May 20, 2023
कर्नाटक कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने वालों में डॉ. जी. परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज, एम.बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बी.जेड. ज़मीर अहमद खान शामिल हैं। इन लोगों में विभागों का बंटवारा बाद में होगा।
कर्नाटक में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह पूरा हो चुका है। सिद्धारमैया CM तो डीके शिवकुमार ने Dy CM पद की शपथ ली। इनके अलावा 7 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में कांग्रेस के बैनर तले विपक्षी नेताओं का जुटान हुआ।
#WATCH | Senior Congress leader Siddaramaiah takes oath as the Chief Minister of Karnataka in Bengaluru. pic.twitter.com/S90btY2N6z
— ANI (@ANI) May 20, 2023
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता जी. परमेश्वर ने मंत्री पद की शपथ ली। जी. परमेश्वर कर्नाटक कांग्रेस के बड़े दलित नेता है। वो 6 बार विधायक बन चुके हैं। पहले वो डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं। वो 8 साल तक कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुक हैं।
कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार का शपथ ग्रहण शुरू हो गया है। राज्यपाल थावरचंद गहलोत एक-एक कर विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिला रहे हैं। सबसे पहले सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके बाद डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। अब अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी श्री कांतीरवा स्टेडियम पहुंच चुके हैं। राजस्थान के मुख्यंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य वरिष्ठ नेता समारोह स्थल पर पहुंच चुके हैं।
Actor and Makkal Needhi Maiam chief Kamal Haasan attends the swearing-in ceremony of the newly-elected Karnataka Government at Sree Kanteerava Stadium in Bengaluru. pic.twitter.com/mrTmOo7vU4
— ANI (@ANI) May 20, 2023
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती सहित कई विपक्षी नेता पहुंच चुके हैं। इन विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकजुटता का परिचय देगी।
Karnataka Deputy CM-designate DK Shivakumar arrives at Sree Kanteerava Stadium in Bengaluru where the swearing-in ceremony of the newly-elected Karnataka Government will begin shortly. pic.twitter.com/Q1trvNFWhq
— ANI (@ANI) May 20, 2023
शपथ ग्रहण में समारोह में भाग लेने के लिए साउथ के फेमस एक्टर कमल हासन भी पहुंचे हैं। कमल हासन मक्कल निधि मय्यम नामक राजनीतिक पार्टी चलाते हैं। वो पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस का साथ देते नजर आए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस के नेता स्टेडियम पहुंच चुके हैं। वहां पहले से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और लोग मौजूद है। डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने हाथ हिलाकर सभी कार्यकर्ताओं का अभिभावन किया।
Shri @RahulGandhi & Congress General Secretary @priyankagandhi ji received a warm and enthusiastic welcome from KPCC President Shri @DKShivakumar.
— Congress (@INCIndia) May 20, 2023
📍Bengaluru Airport pic.twitter.com/HvnhfIUaaA
20 मई को कांग्रेस विधायक दल की ओर से राज्यपाल को भेजे गए लेटर के मुताबिक, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के अलावा 8 विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें 7 बार सांसद रहे केएच मुनियप्पा, डॉ. परमेश्वर, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे (मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे) , रामालिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान के नाम शामिल हैं।
कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी बेंगलुरु पहुंच चुकी है। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डीके शिवकुमार ने गुलदस्ता देकर दोनों को स्वागत किया।
कनार्टक की कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण में साउथ के फेमस एक्टर कमल हासन भी शामिल होंगे।
कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के शामिल नहीं होने की सूचना सामने आ रही है। कांग्रेस से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सोनिया इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी। गांधी परिवार से प्रियंका और राहुल गांधी शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना से बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं। इन दोनों नेताओं के अलावा अन्य विपक्षी नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।
#WATCH | Banners with Karnataka CM-designate Siddaramaiah, Deputy CM-designate DK Shivakumar, former Congress presidents Sonia Gandhi and Rahul Gandhi, current party chief Mallikarjun Kharge & other leaders of the party, seen in Bengaluru.
— ANI (@ANI) May 20, 2023
The swearing-in ceremony will be held… pic.twitter.com/j0qJMeRkmP
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कर्नाटक रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक के सीएम, डिप्टी सीएम और आठ विधायक शपथ लेने वाले हैं। मैं इसी में शामिल होने के लिए जा रहा हूं।
#WATCH | Traditional musical instruments being played outside the residence of Karnataka CM-designate Siddaramaiah in Bengaluru, as supporters gather outside his residence ahead of the swearing-in ceremony. pic.twitter.com/k7ys4NyRLh
— ANI (@ANI) May 20, 2023
कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को तैयारी अंतिम चरण में है। राजधानी बेंगलुरू की सड़कों पर कांग्रेस नेताओं के बैनर-पोस्टर भरे हैं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सिद्धारमैया के समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बेंगलुरु में उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा है। जो कर्नाटक की पारंपरिक संगीत शैली में अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
कर्नाटक के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु स्थित श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इसी स्टेडियम में सिद्धारमैया ने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को दोपहर 12.30 बजे कांतीरवा स्टेडियम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
कांग्रेस सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ 8 विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक जो आ रहे हैं इनमें - डॉ. जी परमेश्वर, केजे जॉर्ज, के एच मुनियप्पा, सतीश जरकीहोली, जमीर अहमद, देशपांडे की जगह रामलिंगा रेड्डी, बी के हरिप्रसाद और एम बी पाटिल के नाम शामिल हैं। जबकि पहले ये कहा जा रहा था कि सीएम -डिप्टी सीएम के आलावा 25 -26 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
सिद्धारमैया कर्नाटक के 30वें सीएम बनमे जा रहे हैं। वह आज शपथ लेकर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। इनके साथ राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया डीके के साथ 25-26 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
कांग्रेस ने इस शपथ ग्रहण में 19 विपक्षी दलों को तो न्योता भेजा है। लेकिन आम आदमी पार्टी (आप), बहुजन समाज पार्टी (आप), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) समेत 10 पार्टियों से किनारा किया है। पार्टी ने मायावती की बसपा को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया है।
मायावती बेंगलुरु में कांग्रेस-जेडीएस सरकार के 2018 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थीं। आप और बीएसपी के अलावा कांग्रेस ने बीआरएस, तेलुगु देशम पार्टी, बीजू जनता दल, एआईएमआईएम, एआईयूडीएफ, आईएनएलडी और जेडीएस को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया है।
कांग्रेस ने कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए समान विचारधारा वाली 19 पार्टियों को निमंत्रण भेजा। जिसमें फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस, महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी, जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली रालोद, जनता दल-यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआई-एमएल, सीपीआई-एम, सीपीआई, तृणमूल कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना-यूबीटी, एमडीएमके, एनसीपी, वीसीके, केरल कांग्रेस, आईयूएमएल और आरएसपी शामिल है।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया