नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 02:59:58 pm
Paritosh Shahi
Karnataka Assembly elections 2023: 10 मई को कर्नाटक में मतदान संपन्न हुआ। इस बार यहाँ की लड़ाई काफी दिलचस्प होती दिख रही है। ऐसे में हम आपको यहाँ के सबसे अमीर और सबसे गरीब कैंडिडेट का नाम और उनकी संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। जो उनके द्वारा हलफनामे में दी गई जानकारी से सामने आई है। यह देखना दिलचस्प होगा की इन उम्मीदवारों में से किसकी नैया पार लगती है और कौन इस चुनाव में हार का मुंह देखते हैं।
karnataka assembly elections 2023 कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को हुआ। परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट आने में कुछ हीं घंटे शेष है, ऐसे में यहाँ के उमीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों के अनुसार सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार कौन है, ये जानना बेहद दिलचस्प होगा। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो, 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीते 97 फीसदी विधायक करोड़पति थे। इसमें से कई करोड़पति विधायक मैदान मे फिर इस बार उतरे हैं। वहीं 2018 में सबसे अमीर विधायकों की बात करें तो टॅाप 10 में से 7 विधायक कांग्रेस के थे।