नई दिल्लीPublished: Apr 02, 2023 10:58:47 am
Shaitan Prajapat
Karnataka Election 2023 : कर्नाटक में विधान सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं के पाला बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। चुनाव पूर्व नेताओं में मची इस उठापटक के पीछे टिकट काटे जाने की चर्चा है। पूर्व सीएम और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा कि वह अपने पिता को दोबारा सीएम बनते देखना चाहते हैं।
कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस प्रचार- प्रसार में जुटी हुई है। कांग्रेस ने बीते दिनों उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिया थी, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस में सीएम पद उम्मीदवार को लेकर घमासान शुरू हो गया है। कर्नाटक कांग्रेस इसको लेकर दो भागों में बटती नजर आ रही है। पूर्व सीएम और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना चाहते है। उनके बेटे यतींद्र ने इसका खुलासा किया है।