संसद में फिर फूटा कोरोना बम, बजट सत्र से पहले सभापति नायडू समेत अब तक 875 कर्मचारी संक्रमित
अब तक राज्य में कोविड-19 से 38,582 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बड़ा फैसला लेते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटाने का ऐलान कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, वीकेंड कर्फ्यू हटाने का यह फैसला स्थिति का आकलन करने के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा है कि आगे भी प्रतिबंधों में ढील देने संबंधी फैसले लिए जाएंगे।We've lifted the weekend curfew. After analysing the situation, we will decide on further relaxations in COVID19 norms, if needed: Karnataka CM Basavaraj Bommai pic.twitter.com/ec4tPW4Ik4
— ANI (@ANI) January 24, 2022
एक तरफ कर्नाटक सरकार ने 50 से ज्यादा मामलों के बीच वीकेंड कर्फ्यू हटाने का बड़ा फैसला लिया है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के केस कम होने के बाद भी दिल्ली सरकार को उपराज्यपाल की ओर से वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मंजूरी नहीं मिली। दरअसल बीते हफ्ते ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कम होते कोरोना केस का हवाला देते हुए उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा था।
देश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा नए मामले, जानिए कुल एक्टिव मरीजों की संख्या
इस प्रस्ताव में वीकेंड कर्फ्यू हटाए जाने के साथ ही बाजारों में लगे ऑड-इवेन प्रतिबंध और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति पर लगी रोक को हटाने का भी प्रस्ताव थ। सरकार के इस प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ठुकरा दिया था। हालांकि निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति को मंजूरी जरूर दी थी।