Karnataka: CID का बड़ा खुलासा, श्रीकी ने सरकारी पोर्टल से 11.5 करोड़ रुपए उड़ाने में किया था होटल के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल
नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 06:54:40 pm
Karnataka जुलाई 2019 में ई-प्रोक्योरमेंट सेल में हैकिंग के मामले में 15 दिसंबर को दायर एक चार्जशीट में सीआईडी चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस खुलासे के मुताबिक 26 वर्षीय हैकर श्रीकृष्ण ऊर्फ श्रीकी ने सरकारी पोर्टल से 11.5 करोड़ रुपए चुराने में बेंगलुरु के पांच सितारा होटल के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया था।
नई दिल्ली। कर्नाटक ( Karnataka ) में सामने आए कथित बिटक्वाइन घोटाला मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। एक बार फिर इस मामले चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल सीआईडी ( CID ) की जांच में ये बात सामने आई कि श्रीकी ने सरकारी पोर्टल से 11.5 करोड़ रुपए चुराने में होटल के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया था। जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि 26 वर्षीय हैकर जो जुलाई 2019 में कर्नाटक सरकार के ई-प्रोक्योरमेंट सेल के फंड तक पहुंच कर चोरी करने में कामयाब रहा उसने 11.5 करोड़ रुपए की चोरी की में पांच सितारा-होटल के इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल किया।