नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2022 12:35:55 pm
Prabhanshu Ranjan
कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित बच्चे ने भगवान की मूर्ति को छू लिया तो पंचायत ने उसके परिवार पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। मौजूदा समय में इस तरह के छुआछूत का मामला सामने आना समाज के लिए शर्मनाक है।
सामंतवादी सोच को पीछे छोड़कर हमलोग आधुनिक विकासवादी युग में जी रहे हैं। लेकिन इस दौर में भी सालों पुरानी छुआछूत का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक दलित बच्चे द्वारा भगवान की मूर्ति को छू लेने के कारण उसके परिवार पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया गया। यह शर्मनाक मामला दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक के कोलार से सामने आया है। बताया जाता है कि दलित बच्चे द्वारा मूर्ति छूए जाने के बाद पंचायत ने उसके परिवार पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया।