scriptगठबंधन से पहले AAP-Congress में कलह, इस मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गईं दिल्ली-कर्नाटक सरकार | karnataka minister slams kejriwal government over mohalla clinic aap congress alliance | Patrika News
राष्ट्रीय

गठबंधन से पहले AAP-Congress में कलह, इस मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गईं दिल्ली-कर्नाटक सरकार

AAP vs Congress: I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल AAP और Congress के बीच कहल की बात सामने आ रही है। दिल्ली में बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक का दौरा करने आए कर्नाटक के मंत्री ने इसे लेकर ऐसी बात कह दी, जिसके बाद से दोनों पार्टियां फिर से आमने सामने है।

Aug 05, 2023 / 01:51 pm

Paritosh Shahi

गठबंधन से पहले AAP-Congress में कलह, इस मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गईं दिल्ली-कर्नाटक सरकार

गठबंधन से पहले AAP-Congress में कलह, इस मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गईं दिल्ली-कर्नाटक सरकार

AAP vs Congress: AAP vs Congress: काफी प्रयासों के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के विजयी रथ को रोकने के लिए साथ आए हैं। दिल्ली अध्यादेश पर दोनों दल साथ भी दिखाई दिए थे, लेकिन दोनों दलों के बीच तकरार अभी भी खत्म नहीं हुई है। जब कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक को देखने के लिए आए तो आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने इसे सकारात्मक पहल बताया। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने तो खुशी के मारे यह ट्विट कर दिया कि हम भी कर्नाटक ने किये जा रहे अच्छे कामों से सीख लेंगे। लेकिन कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश राव ने मोहल्ला क्लिनिक का दौरा करने के बाद जो बयान दिया, उससे केजरीवाल सहित उनके सभी मंत्रियों काफी बुरा लगेगा।

https://twitter.com/dineshgrao?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/dineshgrao/status/1687394490561314816?ref_src=twsrc%5Etfw


पूरा मामला समझिए

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश राव ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी थे। लेकिन उनका ये दौरा अचानक से राजनीतिक अखाड़े के में तब्दील हो गया। दरअसल, शुक्रवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश राव केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक देखने आए। तब सौरभ भारद्वाज के साथ उन्होंने शाहपुर जाट स्थित पंचशील पार्क में स्थापित मोहल्ला क्लिनिक ले गए और इसका मॉडल समझाया।

फिर मंत्री दिनेश राव ने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल को देखकर हम कर्नाटक के क्लीनिक में क्या बदलाव कर सकते हैं? यही देखने आए हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में पहले उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ की। इसके बाद आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता इसे एक उपलब्धि मानकर ट्विट करने लगे साथ में कांग्रेस द्वारा उठाए गए इस कदम को सकरात्मक पहल बताया।

लेकिन अभी मामला यहीं नहीं थमा, इसके थोड़ी देर बाद ही कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का एक ट्वीट सामने आया जिसमें उनका विचार पूरी तरह बदल चुका था। दरअसल इस ट्विट में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश राव ने लिखा कि “दिल्ली में एक मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया, जहां बहुत कम लोग थे। कर्नाटक में हमारे क्लीनिकों में मरीजों के लिए तत्काल परीक्षण करने के लिए प्रयोगशाला सहित अधिक सुविधाएं हैं। मुझे लगता है कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और मैं निराश होकर वापस आया हूं।”

इसके बाद ‘AAP’ का पलटवार

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश राव के ट्विट के बाद आज कर्नाटक आप के सदस्यों ने राव के विधानसभा क्षेत्र गांधीनगर में स्थापित नम्मा क्लीनिक का दौरा किया। AAP की कर्नाटक टीम ने पाया कि नम्मा क्लीनिक और प्राइमरी हेल्थ सेंटर दोनों के बोर्ड पास-पास ही लगे मिले और प्राइमरी हेल्थ सेंटर लंबे समय से बंद है।

आगे इस पर यह कहा गया कि नम्मा क्लीनिक सिर्फ नाम का ही है। इसे BJP ने शुरू किया था। इस क्लीनिक में बुखार जैसी कुछ बीमारियों का ही प्राथमिक उपचार किया जाता है। यहां से मरीजों को केसी जनरल हॉस्पिटल समेत अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। यहां केवल बुखार की डोलो समेत कुछ दवाइयां ही दी जाती है। इस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि नम्मा क्लीनिक की तुलना दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक से करना कहीं से सही नहीं है।

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक बहुत ही शानदार बने हुए हैं और सारा इलाज मुफ्त किया जाता है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में दर्जनों टेस्ट बिल्कुल मुफ्त किए जाते हैं। मोहल्ला क्लीनिकों में MBBS डॉक्टर बैठते हैं और कई बीमारियों की दवाएं उपलब्ध हैं।AAP की कर्नाटक टीम का कहना है कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश राव ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओं को देखा।

गठबंधन पर पड़ सकता है असर

दिल्ली की आप सरकार और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के बीच ये झगड़ा तब देखने को मिल रही है जब दोनों INDIA में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर ये साफ कर दिया कि भले ही दोनों पार्टियों के आला कमान ने हाथ मिला लिए हो। राज्य स्तर पर दोनों ही पार्टीयां अब भी मन नहीं मिला है या फिर कांग्रेस आलाकमान की देखरेख में ही कर्नाटक कांग्रेस ने आप के मोहल्ला क्लिनिक का ऐसा मजाक बनाया गया हो। इस झगड़ा का फायदा आने वाले समय NDA को मिल सकता है। इस कलह के बाद सवाल उठने लाजमी है कि क्या AAP और Congress में गठबंधन हो पाएगा?

Hindi News / National News / गठबंधन से पहले AAP-Congress में कलह, इस मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गईं दिल्ली-कर्नाटक सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो