scriptKarnataka PM Security lapses for Second Time a man Came Runningtowards Narendra Modi, Video | कर्नाटक में PM मोदी की सुरक्षा में दूसरी बार चूक, प्रधानमंत्री की ओर दौड़ता हुआ आया शख्स, फिर | Patrika News

कर्नाटक में PM मोदी की सुरक्षा में दूसरी बार चूक, प्रधानमंत्री की ओर दौड़ता हुआ आया शख्स, फिर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 08:56:42 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

PM Security Lapses: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का एक और मामला आज सामने आया है। यह मामला कर्नाटक से सामने आया। जहां आज कई विकास योजनाओं को गति देने के लिए पीएम मोदी पहुंचे थे। पीएम की सुरक्षा में चूक का वीडियो भी सामने आया है।

 

pm_security_.jpg
Karnataka PM Security lapses for Second Time a man Came Runningtowards Narendra Modi, Video

PM Security Lapses: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का एक मामला आज सामने आया है। पीएम मोदी शनिवार 25 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद बेंगलुरु में रोड-शो भी किया। इसी रोड-शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि PM मोदी बेंगलुरु में भाजपा के विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स उनकी सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनकी ओर दौड़ते हुए आने लगा। अनजान शख्स को पीएम की ओर आते देख तुरंत सुरक्षा में तैनात जवान एक्टिव हुए। और उसे हिरासत में ले लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.