पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े
हुबली के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन के बाहर जमा भीड़ अचानक उग्र हो गई और हिंसक प्रदर्शन करने लगी। हिंसक भीड़ ने थाने और पुलिस वाहनों को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया, लेकिन भीड़ तितर—बितर नहीं हुई। इसके बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
Jahangirpuri violence: जहांगीरपुरी से हिरासत में लिए गए 15 लोग, पूछताछ जारी
पूरे शहर में धारा 144 लागू
इस घटना में एक इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस कमीश्नर लाभूराम ने कहा है कि घटना के बाद पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है और अब स्थिति काबू में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
9 अप्रैल का वीडियो आया था सामने
आपको बता दें कि 9 अप्रैल को एक वीडियो सामने आया था। जिसमें मंदिर के बाहर तरबूज बेच रहे मुस्लिम शख्स का ठेला पलट दिया गया था। यह आरोप श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं पर लगा था। इसके बाद कांग्रेस ने संघ परिवार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने देखा तरबूज बेच रहे अल्पसंख्यक शख्स के ठेले को तोड़ा गया। इसे बारे से मामला गर्माया हुआ है।