scriptKarnataka students move Supreme Court for taking exams wearing hijabs | अब हिजाब पहनकर परीक्षा देने की उठी मांग, कर्नाटक की छात्राएं पहुंची सुप्रीम कोर्ट | Patrika News

अब हिजाब पहनकर परीक्षा देने की उठी मांग, कर्नाटक की छात्राएं पहुंची सुप्रीम कोर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2023 02:20:25 pm

हिजाब का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस बार कर्नाटक की कुछ छात्राओं ने हिजाब पहनकर यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने की मांग की है। उन्होंने इस मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसपर जल्द ही सुनवाई होगी।

karnataka-students-move-sc-for-taking-exams-wearing-hijabs.png
Karnataka students move SC for taking exams wearing hijabs
कर्नाटक में एक बार फिर हिजाब विवाद पर बवाल बढ़ने के आसार दिखाई दे रहा है। दरअसल अब कर्नाटक की कुछ छात्राओं ने परीक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इन छात्राओं ने प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में हिजाब पहनकर बैठने की अनुमति मांगी है, जो 9 मार्च से शुरू होने से उम्मीद है। इसके साथ ही छात्राओं ने जल्द से जल्द इस मामले की सुनवाई की मांग की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.