बेंगलुरु को पीएम मोदी का तोहफा, कादुगोडी-कृष्णराजपुरम के बीच Whitefield Metro लाइन का किया उद्घाटन
नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 04:50:53 pm
Whitefield Metro Bengaluru प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में कादुगोडी से कृष्णराजपुरम (केआर पुरम) के बीच चलने वाली बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन शहर में यातायात की भीड़ को कम करने में मददगार साबित होगी।


बेंगलुरु को पीएम मोदी का तोहफा, कादुगोडी-कृष्णराजपुरम के बीच व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने सातवें कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरु गए। आज बेंगलुरु की जनता को पीएम मोदी ने एक बड़ा गिफ्ट दिया। इस उपहार के बाद बेंगलुरु वासियों के चेहरे खुशियों से भर गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में कादुगोडी से कृष्णराजपुरम (केआर पुरम) के बीच चलने वाली बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन की लागत करीब 4,249 करोड़ रुपए है। व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन में कादुगोडी से कृष्णराजपुरम के बीच 12 मेट्रो स्टेशन आते हैं। व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन 13.71 किलोमीटर लंबी है। व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूली बच्चों, बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन रेलवे कॉपोर्रेशन लिमिटेड बीएमआरसीएल के कर्मचारियों और निर्माण मजदूरों के साथ सवारी की। व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन शहर में यातायात की भीड़ को कम करने में सहायक होगा।