कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक के दौरान बोम्मई ने कहा कि उन्होंने पुलिस को कर्नाटक में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।
सीएम बोम्मई ने कहा, "पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में हिंसक घटनाओं को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने के लिए राज्य में पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल की बैठक हुई है।"
सीएम बोम्मई ने कहा, "पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में हिंसक घटनाओं को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने के लिए राज्य में पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल की बैठक हुई है।"
यह भी पढ़ें
मस्जिदों से निकलकर हिंसा करने वालों को लेकर Yogi की बड़ी बैठक, सभी जिलों में नए आदेश जारी..
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 'हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त और धारवाड़ के एसपी से हालातों को देखते हुए उचित कदम उठाने के लिए कहा है।'|हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस को संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें बेगलुरु में आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा हुई थी जिसमें काफी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ था। इस हिंसा से कर्नाटक में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। ऐसे में कर्नाटक के सीएम अलर्ट मोड पर हैं।