आतंकी ने विजय को बैंक में घुसकर गोली मारा था। अब कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने बताया कि उनके एक कैडर ने कुलगाम के आरा में गैरकश्मीरी बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या की। बताते चले कि बैंक मैनेजर की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जिसमें मास्क लगाया हुआ एक हमालवर गोली चलाता हुआ दिख रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है।
The latest threat by Islamist terrorists to Hindus across India after killing of Bank Manager Vijay Kumar from Rajasthan in Kulgam, Kashmir. pic.twitter.com/p4wueZIu3D
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 2, 2022
कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स के बारे में पुलिस को कम जानकारी-
बैंक मैनेजर की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स के रूप में भारतीय सुरक्षाबलों के सामने एक नई चुनौती आई है। यह संगठन नया है। इसके कैडर भी नए है। ऐसे में इस संगठन और उसके आतंकियों के बारे में पुलिस के साथ-साथ सुरक्षाबलों के पास जानकारी कम है।
बस पर हुए आतंकी हमले में भी इसी ग्रुप का था हाथ-
इससे पहले भी इस संगठन का नाम अन्य आतंकी वारदातों में सामने आ चुका है। मई के शुरुआती दिनों में कश्मीर में एक बस पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमे चार लोगों की मौत हुई थी। बताया जाता है कि बस पर हुए आतंकी हमले में भी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स का ही हाथ था।
इस संगठन को कौन और कहां से ऑपरेट कर रहा है, इसकी ठोस जानकारी अभी तक नहीं मिली है। लेकिन कहा जाता है कि सीमापार पाकिस्तान से इस संगठन को मदद मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः कुलगाम में लेडी टीचर के बाद अब राजस्थान के बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या
CCTV footage of the cold blooded murder of Hindu Bank Manager Vijay Kumar in Kulgam, Kashmir by Islamist terrorists.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 2, 2022
The last 10 seconds. Chilling. pic.twitter.com/0QUr9tUyAs
स्टिकी कम अफगान से संबंध की जता रही आशंका-
इस संगठन के पास कई अत्याधुनिक हथियार होने की अंदेशा जताई जा रही है। हाल के दिनों में कश्मीर की कई आतंकी गतिविधियों में स्टिकी बम मिला है। यह बम एक तरह का आईइडी है, जिसका अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों ने खूब प्रयोग किया था। स्टिकी बम कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स के कैडर यूज कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस संगठन को ऑपरेट करने वालों का तार अफगान तक से जुड़ा है।