नई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 06:22:41 pm
Shivam Shukla
IMD Weather Forecast: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद मंगलवार को दिल्ली में बारिश देखने को मिली। जिसके बाद मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला है।
Imd weather forecast : हाल ही में कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी देखने को मिली है। जिसके बाद मौसम ने अचानक करवट बदली है। इन जगहों पर हुई बर्फबारी के बाद देश के अन्य इलाकों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। अब रातों में ठंड का अहसास होने लगा है। हालांकि हर साल 1 अक्टूबर के बाद हल्की फुल्की ठंड पड़ने लगती थी, लेकिन इस बार ये सिलसिला 15 अक्टूबर के बाद शुरू हुआ है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, ये परिवर्तन स्थाई रूप से नहीं है, स्थाई रूप से ठंड का अहसास 30 अकटूबर के बाद से शुरू होगा। IMD ने बताया कि श्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव होने की वजह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।