लश्कर से जुड़े हैं सभी आतंकी#KupwaraEncounterUpdate: All three #terrorists killed, affiliated with proscribed #terror outfit LeT. Identification being ascertained. #Incriminating materials including arms & #ammunition recovered: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/WdnmmQzCUl
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 26, 2022
बता दें, टेरर फंडिग केस में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा मिलने के बाद कश्मीर में तैनात सभी सशस्त्र बलों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। देश की राजधानी दिल्ली में भी आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान की शह पर आतंकी तत्व एक बार फिर वर्ष 2016 की तरह घाटी के हालात खराब कर सकते हैं। इसलिए उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने और उन्हें डिटेन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।