नई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 06:41:40 pm
Prabhanshu Ranjan
Resolution Against UCC: मंगलवार को केरल विधानसभा से समान नागरिक संहिता के खिलाफ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया। सीएम पिनराई विजयन द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया। इस तरह यूसीसी के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है।
Resolution Against UCC: समान नागरिक संहिता (UCC) पर बीते कुछ दिनों से देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। केंद्र सरकार ने इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे थे, जिसपर लाखों लागों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। लेकिन सरकार द्वारा यूसीसी को लेकर शुरू की गई सक्रियता के बाद विपक्षी दलों ने कई सवाल भी उठाए। कई पार्टियों ने इसे भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि और मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता को छिनने वाला कदम बताया। अभी इस मुद्दे पर बहस जारी है। इस बीच मंगलवार को केरल विधानसभा ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया है। इसी के साथ केरल यूसीसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना गया है। केरल विधानसभा ने सर्वसम्मति से मांग की कि केंद्र सरकार देश की पूरी आबादी को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर कोई भी कदम उठाने से बचे।