scriptसमान नागरिक संहिता के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना केरल, कांग्रेस ने भी दिया साथ | Kerala Becomes the First State to Pass Resolution Against UCC | Patrika News
राष्ट्रीय

समान नागरिक संहिता के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना केरल, कांग्रेस ने भी दिया साथ

Resolution Against UCC: मंगलवार को केरल विधानसभा से समान नागरिक संहिता के खिलाफ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया। सीएम पिनराई विजयन द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया। इस तरह यूसीसी के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है।

नई दिल्लीAug 08, 2023 / 06:41 pm

Prabhanshu Ranjan

समान नागरिक संहिता के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना केरल, कांग्रेस ने भी दिया साथ

समान नागरिक संहिता के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना केरल, कांग्रेस ने भी दिया साथ

Resolution Against UCC: समान नागरिक संहिता (UCC) पर बीते कुछ दिनों से देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। केंद्र सरकार ने इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे थे, जिसपर लाखों लागों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। लेकिन सरकार द्वारा यूसीसी को लेकर शुरू की गई सक्रियता के बाद विपक्षी दलों ने कई सवाल भी उठाए। कई पार्टियों ने इसे भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि और मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता को छिनने वाला कदम बताया। अभी इस मुद्दे पर बहस जारी है। इस बीच मंगलवार को केरल विधानसभा ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया है। इसी के साथ केरल यूसीसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना गया है। केरल विधानसभा ने सर्वसम्मति से मांग की कि केंद्र सरकार देश की पूरी आबादी को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर कोई भी कदम उठाने से बचे।

https://twitter.com/ANI/status/1688808503828520960?ref_src=twsrc%5Etfw


सीएए के खिलाफ भी केरल ने ही सबसे पहले पास किया था प्रस्ताव

इससे पहले केरल विधानसभा 31 दिसंबर 2021 को विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को रद्द करने की मांग का प्रस्ताव पारित करने वाली पहली राज्य विधानसभा बन गई थी। केरल द्वारा यूसीसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जाने का क्या असर होगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन सरकार के इस कदम से यूसीसी को लेकर जारी सियासी सरगर्मी और तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें – UCC पर सरकार को मिले 1 करोड़ से ज्यादा सुझाव, कानून मंत्री ने बताया कब लेंगे फैसला

Home / National News / समान नागरिक संहिता के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना केरल, कांग्रेस ने भी दिया साथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो