scriptKerala High Court bans bursting of firecrackers wrong time at religious places | धार्मिक स्थलों पर पटाखे फोड़ने पर रोक, केरल हाईकोर्ट ने कहा- भगवान को प्रसन्न करने के लिए... | Patrika News

धार्मिक स्थलों पर पटाखे फोड़ने पर रोक, केरल हाईकोर्ट ने कहा- भगवान को प्रसन्न करने के लिए...

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 10:40:57 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

केरल उच्च न्यायालय ने गल समय में धार्मिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है और अधिकारियों से अवैध रूप से संग्रहीत पटाखों को बरामद करने के लिए छापेमारी करने को कहा है।

court_9o.jpg

देश में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों ने पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध दिया है। अब इस लिस्ट में केरल का नाम भी जुड़ गया है। केरल उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को विषम समय में धार्मिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया और अधिकारियों से अवैध रूप से संग्रहीत पटाखों को बरामद करने के लिए छापेमारी करने को कहा। जस्टिस रावल ने अपने आदेश में कहा कि कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाएगी। बता दे कि दिवाली से पहले ही देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.